OnePlus Nord 4 – वनप्लस कम्पनी ने एक नया स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 4 लॉन्च किया है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में IP54 रेटिंग, एड्रेनो 732 जीपीयू, ऑटो ब्राइटनेस, मैनुअल ब्राइटनेस, एक्वा टच, न्वॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट, डुअल स्टीरियो स्पीकर, एआई टूल्स और 100% डिस्प्ले P3 सपोर्ट दिया गया है।
वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन का वजन 199.5 ग्राम तथा डायमेंशन 75×162.6×7.99mm है। फोन के बॉक्स में वेलकम लेटर, ब्रैंड स्टीकर, टाइप-A to C केबल, सिम ट्रे इजेक्टर, वनप्लस RCC कार्ड, स्क्रीन प्रोटेक्टर मिलता है। ड्युल सिम कनेक्टिविटी, एनएफसी सपोर्ट, ब्लूटूथ v 5.4 सपोर्ट, 8GB वर्चुअल रैम और सुपर फ्ल्यूड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।
Also Read
तो आइए जानते हैं, OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन के अनोखे फीचर्स और प्राइस के बारे में।
OnePlus Nord 4 Smartphone Features

Camera – वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन में सोनी LYTIA कैमरा सेंसर के साथ f/1.8 अपर्चर वाला 50MP (Wide Angle) कैमरा तथा f/2.2 अपर्चर वाला 8MP (Ultra Wide) कैमरा दिया गया है और फ्रंट में एलईडी फ्लैश तथा f/2.4 अपर्चर वाला 16MP का कैमरा मिलता है।
Display – वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन में 6.74 इंच कलर एमोलेड स्क्रीन के साथ 1240×2772 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। पीक ब्राइटनेस 2150 निट्स, पिक्सल डेंसिटी 450 PPI तथा स्क्रीन टू बॉडी रेशियों 93.5% है।
RAM And ROM – वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल मेमोरी दिया गया है।
Processor – वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen3 चिपसेट के साथ 2.8 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो एंड्राइड v14 OS पर बेस्ड है और OxygenOS 14.1 कस्टम यूआई पर कार्य करता है।
Battery – वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन में 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन को Mercurial Silver, Oasis Green तथा Obsidian Midnight कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Sensors & GPS – वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन में हॉल सेंसर, एक्सलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, जायरो, एंबिएंट लाइट सेंसर, कम्पास तथा इलेक्ट्रॉनिक कम्पास दिया गया है, साथ ही फोन में dual-band A-GPS मिलता है।
Extra Features – वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन में बेडटाइम मोड, ऑटो ब्राइटनेस, स्क्रीन कलर टेम्परेचर, स्क्रीन कलर मोड तथा ProXDR सपोर्ट मिलता है।
Connectivity – वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन में GRPS, EDGE, Wi-Fi6 (802.11ax), aptX-HD ब्लूटूथ तथा IR Blaster कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
Release Date – वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन को 16 जूलाई 2024 को लॉन्च किया गया था।
OnePlus Nord 4 Smartphone Specification Details
Smartphone Name | OnePlus Nord 4 |
Camera Features | Rear Camera (50MP +8MP), Front Camera (16MP Selfie Camera) |
Display | 6.74 inch |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7+ Gen3 Chipset |
Operating System | Android v14 |
Battery | 5500mAh, (100W Fast Charging) |
Price | 27,698 – 30,974 |
Also Read –
- 33W Dart चार्जिंग सपोर्ट, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 4GB वर्चुअल रैम के साथ लॉन्च हुआ Realme Narzo 60x 5G स्मार्टफोन
- 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 16GB रैम के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ Huawei Mate XT स्मार्टफोन
OnePlus Nord 4 Smartphone Price Detail
वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन के (8GB+128GB) वेरिएंट की कीमत 27,698 रूपए है तथा (12GB+256GB) वेरिएंट की कीमत 30,974 रूपए है। आप Flipkart Axis Credit Card के अंतर्गत 1,385 रूपए का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।