Huawei Mate 70 Pro Plus – हुवावे ने चीन में एक नया स्मार्टफोन हुवावे मेट 70 प्रो प्लस लॉन्च किया है। हुवावे के इस स्मार्टफोन में 18W रिवर्स चार्जिंग और 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में 6 m upto 30 min वॉटर रेसिस्टेंट और IP68 रेटिंग दी गई है, जिसके साथ Huawei Kunlun ग्लास 2 प्रोटेक्शन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 720p @ 3840/960 fps HD वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है।
हुवावे मेट 70 प्रो प्लस स्मार्टफोन का वजन 226 ग्राम तथा डायमेंशन 79.5×164.6×8.3mm है। फोन में मल्टी टच स्क्रीन, 1B डिस्प्ले कलर तथा हाई डायनमिक रेंज मोड के साथ मैक्रो मोड भी दिया गया है। रियर साइड में 50MP+48MP+40MP का तीन लाजवाब कैमरा मिलता है, जिसकी कैमरा क्वालिटी काफी धांसू है।
Also Read
तो आइए जानते हैं, Huawei Mate 70 Pro Plus स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
Huawei Mate 70 Pro Plus Smartphone Features

Camera – हुवावे Mate 70 प्रो प्लस स्मार्टफोन में Laser AF फीचर के साथ f/1.4-f/1.4 अपर्चर वाला 50MP (वाइड एंगल) कैमरा, f/2.1 अपर्चर वाला 48MP (टेलीफोटो) लेंस और f/2.2 अपर्चर वाला 40MP (अल्ट्रा वाइड) कैमरा दिया गया है और फ्रंट में एलईडी फ्लैश तथा f/2.4 अपर्चर वाला 13MP Selfie कैमरा मिलता है।
Display – हुवावे Mate 70 प्रो प्लस स्मार्टफोन में 6.9 इंच कलर OLED स्क्रीन के साथ 1316×2832 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। पीक ब्राइटनेस 2500 निट्स, पिक्सल डेंसिटी 453 PPI तथा स्क्रीन टू बॉडी रेशियों 89.7% है। पीक ब्राइटनेस अधिक होने के कारण तगड़ी धूप में भी आपको स्मार्टफोन चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
RAM And ROM – हुवावे Mate 70 प्रो प्लस स्मार्टफोन में 16GB RAM और 512GB इंटरनल मेमोरी दिया गया है, ऐसे में स्टोरेज फुल होने की समस्या नहीं होगी।
Technical OS– हुवावे Mate 70 प्रो प्लस स्मार्टफोन HarmonyOS v4.3 पर बेस्ड है।
Battery – हुवावे Mate 70 प्रो प्लस स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5700mAh की बैटरी दी गई है। फास्ट चार्जर से आपका स्मार्टफोन 30 से 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।
Colour Option – हुवावे Mate 70 प्रो प्लस स्मार्टफोन को Gold and Silver Brocade, Feathers White, Ink Rhyme Black तथा Flying Sky Blue कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Sensors – हुवावे Mate 70 प्रो प्लस स्मार्टफोन में कलर स्पेक्ट्रम, बैरोमीटर, एक्सलेरोमीटर तथा जायरो सेंसर दिया गया है।
Release Date – हुवावे Mate 70 प्रो प्लस स्मार्टफोन को 26 नवम्बर 2024 को लॉन्च किया गया था।
Huawei Mate 70 Pro Plus Smartphone Specification Details
Smartphone Name | Huawei Mate 70 Pro Plus |
Camera Features | Rear Camera (50MP +48MP +40MP), Front Camera (13MP Selfie Camera) |
Display | 6.9 inch |
Technical OS | HarmonyOS v4.3 |
Battery | 5700mAh, (100W Fast Charging) |
Expected Price in India | 64,000 |
Also Read –
- 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 16GB रैम के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ Huawei Mate XT स्मार्टफोन
- वाइडवाइन एल1 सपोर्ट, 270 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Lava Blaze 5G स्मार्टफोन
Huawei Mate 70 Pro Plus Smartphone Price Detail
हुवावे Mate 70 प्रो प्लस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत चीन में 5499 युआन है, जो लगभग 64,000 भारतीय रूपए होता है।