एड्रेनो 830 जीपीयू, 416 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन 

Samsung Galaxy S25 – सैमसंग कम्पनी ने एक नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S25 लॉन्च किया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 7 साल तक ओएस अपडेट के साथ आता है, जिसके साथ 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और एड्रेनो 830 जीपीयू दिया गया है।

12GB रैम के साथ आने वाला इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर भी काफी अच्छा है, जिसमें मल्टी टास्किंग के साथ-साथ गेमिंग भी किया जा सकता है। 

सैमसंग गैलेक्सी S25 स्मार्टफोन का वजन 162 ग्राम तथा डायमेंशन 70.5×146.9×7.2mm है। फोन में eSIM+Nano SIM साइज, कार्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर तथा एनएफसी फीचर दिया गया है। 

तो आइए जानते हैं, Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में। 

Samsung Galaxy S25 Smartphone Features 

Samsung Galaxy S25

Camera – सैमसंग गैलेक्सी S25 स्मार्टफोन में Auto Focus फीचर के साथ f/2.4 अपर्चर वाला 10MP (Telephoto) लेंस, f/2.2 अपर्चर वाला 12MP (Ultra Wide) कैमरा और f/1.8 अपर्चर वाला 50MP (Wide Angle) कैमरा दिया गया है और फ्रंट में एलईडी फ्लैश तथा f/2.2 अपर्चर वाला 12MP Selfie कैमरा मिलता है। 

Display – सैमसंग गैलेक्सी S25 स्मार्टफोन में 6.2 इंच कलर LTPO एमोलेड स्क्रीन के साथ 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स, पिक्सल डेंसिटी 416 PPI तथा स्क्रीन टू बॉडी रेशियों 91.1% है।

RAM And ROM – सैमसंग गैलेक्सी S25 स्मार्टफोन में 12GB RAM और 512GB इंटरनल मेमोरी दिया गया है।

Processor – सैमसंग गैलेक्सी S25 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8Elite चिपसेट के साथ 4.47 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो एंड्राइड v15 OS पर बेस्ड है और OneUI 7 पर कार्य करता है।

Battery – सैमसंग गैलेक्सी S25 स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है।

Colour Option – सैमसंग गैलेक्सी S25 स्मार्टफोन को Silver Shadow, Navy, Mint तथा Icy Blue कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Sensors & GPS – सैमसंग गैलेक्सी S25 स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरो तथा जिओमैगनेटिक सेंसर दिया गया है, साथ ही फोन में QZSS तथा Glonass जीपीयू मिलता है।

Extra Features – सैमसंग गैलेक्सी S25 स्मार्टफोन में सैमसंग वॉलेट, सैमसंग हेल्थ, सैमसंग केयर+, नोट्स असिस्ट, ड्राइंग असिस्ट तथा Google Gemini (AI Mobile) का फीचर दिया गया है।

Connectivity – सैमसंग गैलेक्सी S25 स्मार्टफोन में 3G/4G/5G, EDGE, GRPS, A2DP ब्लुटूथ, यूएसबी चार्जिंग तथा Wi-Fi Hotspot जैसा कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।

Release Date – सैमसंग गैलेक्सी S25 स्मार्टफोन को 22 जनवरी 2025 को लॉन्च किया गया था।

Also Read –

Samsung Galaxy S25 Smartphone Specification Details 

Smartphone Name Samsung Galaxy S25 
Camera Features Rear Camera (50MP +10MP +12MP), Front Camera (12MP Selfie Camera) 
Display 6.2 inch 
Processor Qualcomm Snapdragon 8Elite Chipset 
Operating System Android v15
Battery 4000mAh, (25W Fast Charging) 
Price 80,999 – 92,999 

Samsung Galaxy S25 Smartphone Price Detail 

सैमसंग गैलेक्सी S25 स्मार्टफोन के (12GB+256GB) वेरिएंट की कीमत 80,999 रूपए है तथा (12GB+512GB) वेरिएंट की कीमत 92,999 रूपए है।

Leave a Comment