Samsung Galaxy A14 5G – सैमसंग कम्पनी ने वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले और यूनी-बॉडी सिल्हूट डिजाइन के साथ एक नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A14 5G लॉन्च किया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 16 मिलियन कलर्स का सपोर्ट, डुअल नैनो सिम, 3.5mm ऑडियो जैक तथा सिंगल स्पीकर का सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन One UI Core 5 कस्टम यूआई पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर आधारित है।
सैमसंग गैलेक्सी A14 5G स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 1TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं तथा रैम को 16GB वर्चुअल रूप से बढ़ा सकते हैं। लेजर पैटर्न डिजाइन के साथ स्मार्टफोन का बैक पैनल आता है, जिसके साथ पॉलिश्ड कैमरा मॉड्यूल मिलता है। फोन का वजन 201 ग्राम तथा डायमेंशन 78×167.7×9.1mm है। 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट तथा 2 साल के मेजर अपडेट के साथ यह स्मार्टफोन उपलब्ध है।
Also Read
तो आइए जानते हैं, Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
Samsung Galaxy A14 5G Smartphone Features And Specification

Camera – सैमसंग गैलेक्सी A14 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP (वाइड एंगल) कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 2MP (मैक्रो) कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP (डेप्थ सेंसर) दिया गया है और फ्रंट में एलईडी Flash तथा f/2 अपर्चर वाला 13MP Selfie कैमरा मिलता है। डे लाइट में प्राइमरी कैमरा से आपको अच्छी तस्वीर देखने को मिलेगी।
Battery – सैमसंग गैलेक्सी A14 5G स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की Li-Po बैटरी दी गई है।
Colour Option – सैमसंग गैलेक्सी A14 5G स्मार्टफोन को Black, Light Green, Silver तथा Dark Red कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – सैमसंग गैलेक्सी A14 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच कलर PLS एलसीडी स्क्रीन के साथ 1080×2408 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 399 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 80.4% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है।
Processor – सैमसंग गैलेक्सी A14 5G स्मार्टफोन में 2.4GHz Octa Core प्रोसेसर के साथ Samsung Exynos 1330 चिपसेट दिया गया है।
RAM And ROM – सैमसंग गैलेक्सी A14 5G स्मार्टफोन को 4GB/6GB/8GB RAM और 64GB/128GB Storage में पेश किया गया है।
Sensors – सैमसंग गैलेक्सी A14 5G स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर, जायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जिओमैग्नेटिक सेंसर तथा लाइट सेंसर दिया गया है।
Release Date – सैमसंग गैलेक्सी A14 5G स्मार्टफोन को 4 जनवरी 2023 को लॉन्च किया गया था।
Samsung Galaxy A14 5G Smartphone Specification Details
Smartphone Name | Samsung Galaxy A14 5G |
Camera Features | Rear Camera (50MP +2MP +2MP), Front Camera (13MP Selfie Camera) |
Display | 6.6 inch |
Processor | Samsung Exynos 1330 Chipset |
Operating System | Android v13 |
Battery | 5000mAh, (15W Fast Charging) |
Price | 9,499 – 12,999 |
Also Read –
- फ्लैट डिस्प्ले तथा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन
- अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और 1750 nits की ब्राइटनेस के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन
Samsung Galaxy A14 5G Smartphone Price Detail
सैमसंग गैलेक्सी A14 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 9,499 रूपए है तथा (8GB+128GB) टॉप मॉडल की कीमत 12,999 रूपए है।
आप Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड बैंक ऑफर के तहत 475 रूपए का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।