Samsung Galaxy M14 5G – सैमसंग कम्पनी ने एक नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M14 5G लॉन्च किया है। फोन में अच्छी स्पीड वाला साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, बहुत सारे ब्लॉटवेयर, वॉटर ड्रॉप नॉच तथा 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है। फोन का वजन 206 ग्राम तथा डायमेंशन 77.2×166.8×9.4mm है।
सैमसंग गैलेक्सी M14 5G स्मार्टफोन में SA तथा NSA 5G नेटवर्क सपोर्ट, वॉइस फोकस तथा WideLine L1 का सपोर्ट मिलता है। सिंगल स्पीकर ग्रिल, हेडफोन जैक तथा टाईप-सी पोर्ट के साथ लेफ्ट साइड में सिम कार्ड ट्रे भी दिया गया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन One UI Core 5.1 पर बेस्ड Android V13 OS पर कार्य करता है।
Also Read
तो आइए जानते हैं, Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन के अनोखे फीचर्स के बारे में।
Samsung Galaxy M14 5G Smartphone Features And Specification

Camera – सैमसंग गैलेक्सी M14 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP (Wide Angle) कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 2MP (Macro) कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP (Depth Sensor) दिया गया है और फ्रंट में LED फ्लैश तथा f/2 अपर्चर वाला 13MP सेल्फी कैमरा मिलता है। अच्छी रोशनी में फोटो क्लिक करने पर आपको बेहतर क्वालिटी की तस्वीर मिलेगी।
Battery – सैमसंग गैलेक्सी M14 5G स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की Li-ion बैटरी दी गई है। डेली यूज में 1.5 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है।
Colour Option – सैमसंग गैलेक्सी M14 5G स्मार्टफोन को Navy Blue, Light Blue तथा Silver कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – सैमसंग गैलेक्सी M14 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच Color PLS LCD स्क्रीन के साथ 1080×2408 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 400 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 81.5% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है।
Processor – सैमसंग गैलेक्सी M14 5G स्मार्टफोन में Samsung Exynos 1330 चिपसेट मॉडल के साथ 2.4GHz Octa Core प्रोसेसर दिया गया है। हैवी गेमिंग के दौरान फोन गर्म हो जाता है।
RAM And ROM – सैमसंग गैलेक्सी M14 5G स्मार्टफोन को 8GB RAM और 128GB तक Storage में पेश किया गया है। Card Slot के माध्यम से 1TB तक स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
Sensors – सैमसंग गैलेक्सी M14 5G स्मार्टफोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जिओमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर तथा जायरो सेंसर दिया गया है।
Release Date – सैमसंग गैलेक्सी M14 5G स्मार्टफोन को 17 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया गया था।
Also Read –
- 50W वायरलेस चार्जिंग और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ Xiaomi 12 स्मार्टफोन
- अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और 1750 nits की ब्राइटनेस के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन
Samsung Galaxy M14 5G Smartphone Specification Details
Smartphone Name | Samsung Galaxy M14 5G |
Camera Features | Rear Camera (50MP +2MP +2MP), Front Camera (13MP Selfie Camera) |
Display | 6.6 inch |
Processor | Samsung Exynos 1330 Chipset |
Operating System | Android 13 |
Battery | 6000mAh, (25W Fast Charging) |
Price | 12,999 – 14,990 |
Samsung Galaxy M14 5G Smartphone Price Detail
सैमसंग गैलेक्सी M14 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 12,999 रूपए है तथा (8GB+128GB) टॉप मॉडल की कीमत 14,990 रूपए है।
आप Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड बैंक ऑफर के तहत 750 रूपए का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।