Realme GT 5 – रियलमी कम्पनी बहुत जल्द भारत में एक नया स्मार्टफोन रियलमी जीटी 5 लांच करने वाली है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में हाई-रेस ऑडियो/डॉल्बी सर्टिफाइड फीचर के साथ एड्रेनो 740 जीपीयू दिया जा सकता है। फोन में एआई आईडी फोटो, सुपर टेक्स्ट, स्लो मोशन, फोटो, स्ट्रीट शूटिंग, टाइम लेप्स फोटोग्राफी, लॉन्ग एक्सपोजर, मूवी, फेस अनलॉक, DCI-P3 100% कलर सेचुरेशन तथा मैक्रो फीचर मिल सकता है।
रियलमी जीटी 5 स्मार्टफोन में 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ सोनी IMX 890 OIS कैमरा सेंसर, डॉल्बी एटमॉस डुअल स्पीकर तथा शिफ्टिंग का फीचर दिया जा सकता है। फोन में पंच होल नॉच तथा 5G बैंड के साथ डुअल स्टैंडबाई VoLTE मिल सकता है।
Also Read
फोन का वजन 205 ग्राम तथा डायमेंशन 75.38×163.13×8.9mm हो सकता है। यह स्मार्टफोन रियलमी UI 4.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड v13 पर कार्य कर सकता है।
तो आइए जानते हैं, भारत में लॉन्च होने वाले Realme GT 5 स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारे में।
Realme GT 5 Smartphone Features And Specification

Camera – रियलमी जीटी 5 स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.88 अपर्चर वाला 50MP (Wide Angle) कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 8MP (Ultra Wide) कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP (Macro) कैमरा दिया जा सकता है और फ्रंट में Dual LED Flash तथा f/2.45 अपर्चर वाला 16MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
Battery – रियलमी जीटी 5 स्मार्टफोन में 150W Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5240mAh की Li-Po बैटरी दी जा सकती है, जो संभवतः दो दिन का बैटरी बैकअप दे सकता है।
Colour Option – रियलमी जीटी 5 स्मार्टफोन को Silver mirror तथा Star Mist Oasis कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।
Display – रियलमी जीटी 5 स्मार्टफोन में 6.74 इंच Color AMOLED स्क्रीन के साथ 1240×2772 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया जा सकता है, जो 451 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 93.7% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आ सकता है।
Processor – रियलमी जीटी 5 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन2 चिपसेट मॉडल के साथ 3.2GHz Octa Core प्रोसेसर दिया जा सकता है।
RAM And ROM – रियलमी जीटी 5 स्मार्टफोन को 16GB RAM और 512GB Storage में पेश किया जा सकता है।
Sensors – रियलमी जीटी 5 स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी तथा कम्पास सेंसर दिया जा सकता है।
Release Date – रियलमी जीटी 5 स्मार्टफोन को 28 अगस्त 2023 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था।
Also Read –
- 2D फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी और गूगल स्मार्ट लॉक फीचर के साथ लॉन्च हुआ Realme GT 2 स्मार्टफोन,
- 240W धाकड़ बैटरी और 1TB स्टोरेज के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ Realme GT 3 स्मार्टफोन
Realme GT 5 Smartphone Expected Specification Details
Smartphone Name | Realme GT 5 |
Camera Features | Rear Camera (50MP +8MP + 2MP), Front Camera (16MP Selfie Camera) |
Display | 6.74 inch |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 Chipset |
Operating System | Android v13 |
Battery | 5240mAh, (150W Super VOOC Charger) |
Price | 33,990 (Expected Price) |
Realme GT 5 Smartphone Price Detail
रियलमी जीटी 5 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 33,990 रूपए तक हो सकती है, फिलहाल रियलमी कंपनी द्वारा भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं हुई है।