100W चार्जिंग सपोर्ट, 5400mAh बैटरी और IP65 रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 12 स्मार्टफोन 

OnePlus 12 – वनप्लस कम्पनी ने 5 साल सिक्योरिटी अपडेट के साथ एक नया स्मार्टफोन वनप्लस 12 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, सिनेमैटिक डिस्प्ले के साथ कार्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 प्रोटेक्शन दिया गया है। 

वनप्लस के इस फोन में पावर एडॉप्टर, फोन केस तथा यूएसबी केबल के साथ फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्पले मिलता है। फोन का वजन 220 ग्राम तथा डायमेंशन 75.8×163.3×9.2mm है।

वनप्लस 12 स्मार्टफोन में 4th Gen Hasselband कैमरा, एड्रेनो 750 जीपीयू, फोकस लॉक, Xpan मोड फीचर दिया गया है। यह स्मार्टफोन OxygenOS 14.0 पर बेस्ड Android v14 ओएस पर कार्य करता है। 

तो आइए जानते हैं, OnePlus 12 स्मार्टफोन के धमाकेदार फीचर्स के बारे में।

OnePlus 12 Smartphone All Features And Specification Details 

OnePlus 12 Smartphone

Camera – वनप्लस 12 स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.6 अपर्चर वाला 50MP वाइड एंगल कैमरा, f/2.6 अपर्चर वाला 64MP टेलीफोटो लेंस और f/2.2 अपर्चर वाला 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है, जो f/2.4 अपर्चर वाला 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

Battery – वनप्लस 12 स्मार्टफोन में 5400mAh की Li-Po बैटरी के साथ 100W SuperVOOC Charging सपोर्ट दिया गया है। 

Colour Option – वनप्लस 12 स्मार्टफोन को Silky Black तथा Flowy Emerald कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – वनप्लस 12 स्मार्टफोन में 6.82 इंच का Color LTPO AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440×3168, पिक्सल डेंसिटी 510 PPI तथा रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है।

Processor – वनप्लस 12 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन3 चिपसेट मॉडल के साथ 3.3 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।

RAM And ROM – वनप्लस 12 स्मार्टफोन में 512GB तक इंटरनल मेमोरी और 16GB रैम दिया गया है। 

Sensor – वनप्लस 12 स्मार्टफोन में जायरो, एक्सरेलोमीटर, कलर स्पेक्ट्रम तथा कम्पास सेंसर दिया गया है।

Extra Features – वनप्लस 12 स्मार्टफोन में फोन होल सील स्टीकर, सिम ट्रे इजेक्टर, वनप्लस RCC कार्ड, सुपर लीनियर स्टीरियो डुअल स्पीकर तथा IP65 रेटिंग दी गई है।

Release Date – वनप्लस 12 स्मार्टफोन को 23 जनवरी 2024 को लॉन्च किया गया था।

Also Read –

OnePlus 12 Smartphone Price Detail in India 

वनप्लस 12 स्मार्टफोन के (12GB+256GB) वेरिएंट की कीमत 61,990 रूपए है तथा टॉप मॉडल (16GB+512GB) वेरिएंट की कीमत 64,990 रूपए है। 

आप Flipkart Axis Credit Card का इस्तेमाल करके 3,050 रूपए का छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment