Samsung Galaxy S24 5g – सैमसंग कंपनी ने भारत में सैमसंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में फोटो असिस्ट, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट तथा Circle to Search का फीचर दिया गया है, जो 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग, 29 घंटे वीडियो प्लेबैक तथा 78 घंटे म्यूजिक प्लेबैक टाइम के साथ आता है।
सैमसंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन में Dual Tele Zoom System के साथ डिजिटल जूम up to 30x का फीचर मिलता है, जो 8K @ 30 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन का वजन 167 ग्राम तथा डायमेंशन 70.6×147×7.6mm है।
Also Read
तो आइए जानते हैं, Samsung Galaxy S24 5g स्मार्टफोन के उम्दा फीचर्स और कीमत के बारे में।
Samsung Galaxy S24 5g Smartphone Features

Camera – सैमसंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन में ऑटो फोकस फीचर के साथ f/1.8 अपर्चर वाला 50MP (वाइड एंगल) कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 10MP (टेलीफोटो) लेंस तथा f/2.2 अपर्चर वाला 12MP (अल्ट्रा वाइड) कैमरा दिया गया है और फ्रंट में LED Flash तथा f/2.2 अपर्चर वाला 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Display – सैमसंग गैलेक्सी S24 फोन में 6.2 इंच कलर डायनामिक एमोलेड 2X स्क्रीन के साथ 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस, 416 PPI पिक्सल डेंसिटी तथा कार्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।
RAM And ROM – सैमसंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन में 8GB RAM और 512GB इंटरनल मेमोरी दिया गया है।
Processor – सैमसंग गैलेक्सी S24 फोन में सैमसंग Exynos 2400 चिपसेट के साथ 3.2 GHz डेका कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो एंड्राइड v14 OS पर बेस्ड है और OneUI 6.1 पर कार्य करता है।
Battery – सैमसंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – सैमसंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन को Amber Yellow, Cobalt Violet, Onyx Black, Marble Grey, Jade Green, Sandstone Orange तथा Sapphire Blue कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Sensors & GPS – सैमसंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी तथा बैरोमीटर और हॉल सेंसर दिया गया है, साथ ही फोन में Beidou तथा Galileo जीपीएस मिलता है।
Extra Features – सैमसंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन में सुपर एचडीआर (फोटो, वीडियो, गैलरी), ऑप्टिकल क्वालिटी जूम 2x फीचर दिया गया है।
Release Date – सैमसंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन को 17 जनवरी 2024 को लॉन्च किया गया था।
Also Read –
- अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और 1750 nits की ब्राइटनेस के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन
- WideLine L1 सपोर्ट और सिंगल स्पीकर ग्रिल के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S24 5g Smartphone Price Detail
सैमसंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन के (8GB+256GB) वेरिएंट की कीमत 57,898 रूपए है तथा (8GB+512GB) वेरिएंट की कीमत 89,990 रूपए है।