67W चार्जिंग सपोर्ट और डुअल नैनो सिम ट्रे के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 10 स्मार्टफोन 

Oppo Reno 10 – ओप्पो कंपनी ने इंडियन मार्केट में एक नया स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 10 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में मिडिल फ्रेम में ग्लासी फिनिश तथा बैक पैनल में मैट फिनिश दी गई है। जब आप अलग-अलग एंगल पर स्मार्टफोन के बैक पैनल को मोड़ते हैं, तो आपको बैक पैनल का कलर बदलता हुआ दिखाई देगा। 

ओप्पो रेनो 10 स्मार्टफोन के बॉटम साइड में एक Dual Nano सिम ट्रे दिया गया है, जिसमें आप एक माइक्रोएसडी कार्ड तथा एक सिम कार्ड लगा सकते हैं अथवा आप एक साथ दो नैनो सिम कार्ड भी लगा सकते हैं। बेहतरीन कंट्रास्ट और कलर कॉन्बिनेशन के साथ आपको शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। 

म्यूजिक सुनने का शौक रखने वाले लोगों के लिए ओप्पो कम्पनी ने स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी दिया है। ओप्पो के फोन का वजन 185 ग्राम तथा डायमेंशन 74.2×162.4×7.9mm है। यह स्मार्टफोन ColorOS 13.1 पर बेस्ड Android 13 पर कार्य करता है।

तो आइए जानते हैं, Oppo Reno 10 स्मार्टफोन के उम्दा फीचर्स के बारे में।

Oppo Reno 10 Smartphone Features And Specification 

Oppo Reno 10

Camera – ओप्पो रेनो 10 स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.7 अपर्चर वाला 64MP वाइड एंगल कैमरा, f/2 अपर्चर वाला 32MP टेलीफोटो लेंस और f/2.2 अपर्चर वाला 8MP वाइड एंगल कैमरा दिया गया है और फ्रंट में LED Flash तथा f/2.4 अपर्चर वाला 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। 

Battery – ओप्पो रेनो 10 स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की Li-Po बैटरी दी गई है। 

Colour Option – ओप्पो रेनो 10 स्मार्टफोन को Silver Grey तथा Ice Blue कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – ओप्पो रेनो 10 स्मार्टफोन में 1080×2412 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का कलर एमोलेड स्क्रीन दिया गया है, जो 950 निट्स पीक ब्राइटनेस, 394 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 93% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है।  

Processor – ओप्पो रेनो 10 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट मॉडल के साथ 2.6 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।

RAM And ROM – ओप्पो रेनो 10 स्मार्टफोन को 8GB RAM और 256GB Storage वेरिएंट में पेश किया गया है।  

Sensors – ओप्पो रेनो 10 स्मार्टफोन में ग्रेविटी सेंसर, एंबिएंट लाइट इंडक्शन, स्टेप रिकार्डिंग फंक्शन तथा फेसियल रिकॉग्निशन सेंसर दिया गया है।

Extra Features – ओप्पो रेनो 10 स्मार्टफोन में अल्ट्रा क्लियर इमेज क्वालिटी, हाई पिक्सल मोड, ऑप्टिकल जूम तथा सुपर टेक्स्ट का फीचर दिया गया है।

Release Date – ओप्पो रेनो 10 स्मार्टफोन को 24 मई 2023 को लॉन्च किया था।

Also read –

Oppo Reno 10 Smartphone Price Detail 

ओप्पो रेनो 10 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 38,999 रूपए है, हालांकि आप फ्लिपकार्ट से 25% डिस्काउंट के साथ ओप्पो के इस स्मार्टफोन को 29,000 रूपए में खरीद सकते हैं। 

Leave a Comment