Vivo X90 – वीवो कंपनी ने IP64 वॉटर रेसिस्टेंट के साथ एक नया स्मार्टफोन वीवो X90 लॉन्च किया है। वीवो के इस फोन में मैटे फिनिश और Zeiss ब्रांडिंग के साथ SCHOTT Xensation ग्लास दिया गया है। नेटफ्लिक्स ऐप में एचडी कंटेंट देखने के लिए Widevine L1 DRM का सपोर्ट मिलता है।
कैमरे की परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए कम्पनी ने Vivo V2 का चिपसेट दिया गया है, जिससे आप कम रोशनी में भी बहुत सारे फिल्टर्स का इस्तेमाल करके अपने फोटो में चार चांद लगा सकते हैं। वीवो कंपनी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 30-35 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है।
Also Read
वीवो X90 स्मार्टफोन का वजन 200 ग्राम तथा डायमेंशन 74.44×164.1×8.48mm है। फोन में सिम इजेक्शन ट्रे के साथ स्पीकर और चार्जिंग जैक दिया गया है, जिसके साथ पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर भी मिलता है। यह स्मार्टफोन तीन साल तक सिक्योरिटी और एंड्राइड अपडेट के साथ आता है।
तो आइए जानते हैं, Vivo X90 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
Vivo X90 Smartphone Features And Specification

Camera – वीवो X90 स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.75 अपर्चर वाला 50MP वाइड एंगल कैमरा, f/2 अपर्चर वाला 12MP टेलीफोटो लेंस और f/1.98 अपर्चर वाला 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है और फ्रंट में f/2.5 अपर्चर वाला 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Battery – वीवो X90 स्मार्टफोन में 120W फ्लैशचार्ज के साथ 4810mAh की Li-ion बैटरी दी गई है।
Colour Option – वीवो X90 स्मार्टफोन को Asteroid Black तथा Breeze Blue कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – वीवो X90 स्मार्टफोन में 1260×2800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच का Color AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जो HDR10+ फीचर, 453 PPI की पिक्सल डेंसिटी, P3 कलर गेमोट और 93.53% स्क्रीन टू बॉडी Ratio के साथ आता है।
Processor – वीवो X90 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट मॉडल के साथ 3.05 GHz Octa Core प्रोसेसर दिया गया है।
RAM And ROM – वीवो X90 स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट मेमोरी दिया गया है।
Sensors – वीवो X90 स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर सेंसर, कम्पास, कलर स्पेक्ट्रम, फिंगरप्रिंट (अंडर डिस्प्ले, ऑप्टिकल) दिया गया है।
Extra Features – वीवो X90 स्मार्टफोन में अल्ट्रा एचडी डॉक्यूमेंट, एआई ग्रुप पोट्रेट, ZEISS नेचुरल कलर, ZEISS लैंडस्केप तथा आर्किटेक्चर और सुपरमून फीचर दिया गया है।
Release Date – वीवो X90 स्मार्टफोन को 22 नवंबर 2022 को लॉन्च किया था।
Also read –
- 5500mAh बैटरी, IP68 रेटिंग और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Vivo T3 Ultra Smartphone
- कलर एमोलेड स्क्रीन और IP54 रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y200 5G स्मार्टफोन
Vivo X90 Smartphone Price Detail
वीवो X90 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 44,990 रूपए है तथा (12GB+256GB) वेरिएंट की कीमत 49,990 रूपए है।