Samsung Galaxy S23 – सैमसंग कंपनी ने 1750 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ भारत में एक नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S23 लॉन्च किया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में ग्लॉसी फिनिश के साथ आर्मर एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है। फोन में दो माइक्रोफोन मिलता हैं, जिसमें एक माइक्रोफोन ऊपर की तरफ तथा दूसरा माइक्रोफोन नीचे की तरफ मौजूद है।
आंखों के तनाव को कम करने के लिए आई कंफर्ट शील्ड फीचर दिया गया है, जो ऑटोमेटिक डिस्प्ले को एडजस्ट कर देता है। डिस्पले क्वालिटी को बेहतर करने के लिए एडाप्टिव विजन बूस्टर दिया गया है तथा सैमसंग कंपनी ने सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में AR Zone, Slow Motion, Super Slow, Bixby Vision तथा Director’s View का फीचर मौजूद है।
Also Read
गेम खेलने के दौरान स्मार्टफोन को हीट होने से बचाने के लिए वेपर चैंबर कूलिंग का फीचर मौजूद है तथा फोन के साथ 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलता है। सैमसंग के इस फोन का वजन 168 ग्राम तथा डायमेंशन 70.9×146.3×7.6mm है।
तो आइए जानते हैं, Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन के तगड़े फीचर्स के बारे में।
Samsung Galaxy S23 Smartphone Features

Camera – सैमसंग गैलेक्सी S23 स्मार्टफोन में Auto Focus फीचर के साथ f/1.8 अपर्चर वाला 50MP (Wide Angle) कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 10MP (Telephoto) लेंस तथा f/2.2 अपर्चर वाला 12MP (Ultra Wide) कैमरा दिया गया है और फ्रंट में एलईडी फ्लैश तथा f/2.2 अपर्चर वाला 12MP का कैमरा मिलता है।
Display – सैमसंग के इस फोन में 6.1 इंच कलर एमोलेड स्क्रीन के साथ 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। पीक ब्राइटनेस 1750 निट्स, पिक्सल डेंसिटी 422 PPI तथा स्क्रीन टू बॉडी रेशियों 88.1% है।
RAM And ROM – सैमसंग गैलेक्सी S23 स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB इंटरनल मेमोरी दिया गया है।
Processor – सैमसंग के इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen2 चिपसेट के साथ 3.36 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो एंड्राइड v13 OS पर बेस्ड है और One UI 5.1 पर कार्य करता है।
Battery – सैमसंग गैलेक्सी S23 स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग और 10W वायरलेस चार्जिंग के साथ 3900mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – सैमसंग गैलेक्सी S23 स्मार्टफोन को Phantom Black, Lavender, Green तथा Cream कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Sensors & GPS – सैमसंग गैलेक्सी S23 स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, जायरो तथा कम्पास सेंसर दिया गया है, साथ ही फोन में QZSS, Beidou तथा A-GPS मिलता है।
Extra Features – सैमसंग गैलेक्सी S23 स्मार्टफोन में AI Mobile (Galaxy Mobile), IP68 रेटिंग तथा Embedded Sim Support दिया गया है।
Release Date – सैमसंग गैलेक्सी S23 स्मार्टफोन को 1 फरवरी 2023 को लॉन्च किया गया था।
Also read –
- 1500 निट्स की ब्राइटनेस और V1+ इमेजिंग चिप के साथ लॉन्च हुआ Vivo X80 स्मार्टफोन
- फ्लैट डिस्प्ले तथा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S23 Smartphone Price Detail
सैमसंग गैलेक्सी S23 स्मार्टफोन के (8GB+128GB) वेरिएंट की कीमत 39,999 रूपए है तथा (8GB+256GB) वेरिएंट की कीमत 41,999 रूपए है।