12th ke baad Government Teacher Kaise Bane सरकारी शिक्षक बनने की योग्यता, पात्रता और पूरी जानकारी(How To Become A Primary Teacher)

By Trusted Khabar

Published on:

12th ke baad Government Teacher Kaise Bane

12th ke baad Government Teacher Kaise Bane – देश में अधिकतर नागरिक एक अच्छी पोस्ट प्राप्त करने के लिए पढ़ाई करते है, क्योंकि बहुत से लोग ऐसे होते है, जो इंजीनियर, डॉक्टर या वकील बनना चाहते है, उनमे कुछ लोग ऐसे होते है जो सरकारी प्राइमरी टीचर या प्राइमरी स्कूल मास्टर की नौकरी प्राप्त करना चाहता है | टीचर की नौकरी भी एक सम्मान जनक नौकरी होती है, क्योंकि बच्चों का गुरु बनना कोई आसान काम नहीं होता है, कुछ लोग तो टीचर इसलिए बनना चाहते है, कि वो अपना ज्ञान दूसरों को बांट सके और स्वयं का ज्ञान बढ़ा सके|

12th ke baad Government Teacher Kaise Bane, How To Become A Primary Teacher, 12 ke baad primary teacher kaise bane, 12 ke baad teacher kaise ban skte hai, 12 ke baad teacher kaise bane in hindi

हर किसी का सपना सरकारी नौकरी पाने का होता है काफी सारे युवा तो शिक्षक बनना चाहते है क्योकि ये एक सुरक्षित नौकरी है। आज के समय मे विद्यार्थियों के जीवन मे बच्चे बहुत ही अहम भूमिका निभा रहे है। सरकरी टीचर की नियुक्ति केंद्रीय और राज्य सरकार द्वारा की जाती है और ये  उनके विषय के अनुसार होती है। सरकारी टीचर बनने के लिए 12 मे 50 % अंक होने अत्यंत आवश्यक है तभी आप आवेदन कर सकते है। 

प्राइमरी टीचर 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने का कार्य करते है और इनकी भर्ती सरकार द्वारा आवश्यकतानुसार की जाती है। सरकारी टीचर के प्रकार – प्री-प्राइमरी टीचर, पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी आदि शामिल है। सरकारी टीचर बनाने के लिए आपको काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और इसके लिए आपको 5 से 6 घंटे पढ़ाई करना आवश्यक है।

इसलिए टीचर या मास्टर (Primary ka Master) बनाना बहुत सौभाग्य की  बात होती है | टीचर भी कई चरणों में बना जा सकता है, जिनमे से कुछ लोग बड़े बच्चों के टीचर बनते है, तो कुछ प्राइमरी स्कूल के बच्चों के टीचर बनते है, | प्राइमरी स्कूल के टीचर सरकारी अध्यापक भी होती है और प्राइवेट अध्यापक भी | इसलिए यदि आप प्राइमरी स्कूल के टीचर बनना चाहते है, तो यहाँ पर आपको  प्राइमरी टीचर बनने के लिए क्या करें , योग्यता , बीएड टीचर सैलरी के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है

जो लोग प्राइमरी टीचर बनना चाहते है उनमे से बहोत सारे लोगो के मन में  ऐसे सवाल आते हे जैसे की प्राइमरी टीचर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है, प्राइमरी स्कूल टीचर के लिए योग्यता क्या है, क्या B.Ed. वाले प्राइमरी टीचर बन सकते हैं, प्राइमरी के टीचर की सैलरी कितनी होती है, प्राइमरी टीचर के लिए टेस्ट क्या है और गवर्नमेंट टीचर कैसे बने तो ये लेख आपके लिए एक पूरा गाइड साबित हो सकती। इस लेख में आपके लिए एक पूरा गाइड है। इसमें हम योग्यता, कोर्स, पात्रता, एग्जाम, सैलरी, और नौकरी की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानेंगे।

(12th ke baad Government Teacher Kaise Bane) प्राइमरी टीचर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

12th ke baad Government Teacher Kaise Bane

प्राइमरी टीचर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास होना ज़रूरी है, और उसके बाद आपको शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स करना पड़ता है। 

D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) – 2 साल का डिप्लोमा कोर्स पड़ता है। 

B.El.Ed (Bachelor of Elementary Education) – 4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स पड़ता है। 

JBT (Junior Basic Training) – 2 साल का कोर्स, कई राज्यों में मान्य है।

इन कोर्स में आपको Teaching Skills, Child Psychology, Lesson Planning, Classroom Management जैसी ट्रेनिंग दी जाती है।

क्या B.Ed वाले प्राइमरी टीचर बन सकते हैं?

आम तौर पर B.Ed धारक उम्मीदवार कक्षा 6 से 12 तक पढ़ाने के लिए पात्र होते हैं। प्राइमरी (कक्षा 1–5) के लिए अधिकतर राज्यों में D.El.Ed या B.El.Ed अनिवार्य होता है।

हालांकि, कुछ राज्यों में B.Ed धारकों को भी प्राइमरी लेवल पर पढ़ाने की अनुमति दी जाती है, लेकिन इसके लिए उन्हें Bridge Course या कुछ अतिरिक्त ट्रेनिंग लेनी पड़ती है।

CTET में भी B.Ed धारक Paper 1 (Primary Level) दे सकते हैं, लेकिन नियुक्ति राज्य के नियमों पर निर्भर करेगी।

12th ke baad Government Teacher Kaise Bane प्राइमरी टीचर की सैलरी कितनी होती है?

सरकारी प्राइमरी स्कूल शिक्षक की सैलरी राज्य और पे-स्केल के हिसाब से अलग होती है। शुरुआती सैलरी ₹35,000 – ₹45,000 प्रति माह तक की होती है 

आपके अनुभव के बाद आपकी सैलरी ₹50,000 – ₹60,000+ प्रति माह तक की हो सकती है

प्राइवेट स्कूल में आपकी सैलरी ₹10,000 – ₹25,000 प्रति माह (स्कूल के स्तर के अनुसार) होती है 

प्राइमरी टीचर के लिए टेस्ट क्या है?

प्राइमरी टीचर बनने के लिए आपको TET (Teacher Eligibility Test) पास करना ज़रूरी है।

इसके मुख्य प्रकार CTET (Central Teacher Eligibility Test) – CBSE द्वारा आयोजित, केंद्र सरकार के स्कूलों में लागू पड़ता है State TET (UPTET, REET, Bihar TET, HTET) – राज्य सरकार के स्कूलों में लागू पड़ता है 

प्राइमरी टीचर कैसे बने? (12th ke baad Government Teacher Kaise Bane)

प्राइमरी टीचर बनने के लिए उम्मीदवार को तीन मुख्य चरण पूरे करने होते हैं। सबसे पहले, योग्यता पूरी करना आवश्यक है, जिसमें 12वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास करना और फिर शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स जैसे D.El.Ed (2 साल) या B.El.Ed (4 साल) करना शामिल है। 

इसके बाद, उम्मीदवार को TET परीक्षा (CTET या संबंधित राज्य का TET) का Paper 1 पास करना होता है, जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए पात्रता प्रदान करता है। अंतिम चरण में, राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करना और चयन प्रक्रिया में भाग लेना होता है, जिसमें लिखित परीक्षा और मेरिट लिस्ट शामिल हो सकती है। चयनित उम्मीदवार को जॉइनिंग लेटर मिलने के बाद सरकारी प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के रूप में नियुक्ति दी जाती है।

CTET कैसे पास करें? (CTET Paper 1 Preparation Tips)

CTET Paper 1, जो कक्षा 1 से 5 तक के लिए आयोजित किया जाता है, इसमें कुल 150 प्रश्न होते हैं, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है, और इन्हें हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है। ये परीक्षा MCQ (Multiple Choice Questions) फॉर्मेट में होती है, जिसमें एक ही सही उत्तर चुनना होता है। विषयवार अंक वितरण इस प्रकार है – Child Development & Pedagogy (30 प्रश्न), Language I – हिंदी/क्षेत्रीय भाषा (30 प्रश्न), Language II – अंग्रेजी या अन्य भाषा (30 प्रश्न), Mathematics (30 प्रश्न), और Environmental Studies (30 प्रश्न)।

तैयारी के लिए सबसे पहले आपको NCTE द्वारा जारी CTET सिलेबस को ध्यान से समझें और उसके अनुसार पढ़ाई का प्लान बनाएं। कक्षा 1 से 5 तक की NCERT की किताबें पढ़ें, खासतौर पर गणित और पर्यावरण अध्ययन के लिए। Child Development & Pedagogy सेक्शन पर विशेष फोकस करें क्योंकि ये न सिर्फ स्कोरिंग है बल्कि इसमें बार-बार रिपीट होने वाले कॉन्सेप्ट भी आते हैं। पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें ताकि परीक्षा के पैटर्न और कठिनाई स्तर की समझ हो सके। साथ ही, नियमित रूप से मॉक टेस्ट दें ताकि समय प्रबंधन और उत्तर देने की स्पीड में सुधार हो। भाषा सेक्शन में केवल Grammar ही नहीं बल्कि Comprehension पर भी बराबर ध्यान दें, जिससे Reading और Understanding स्किल दोनों मजबूत हों।

12th ke baad Government Teacher Kaise Bane योग्यता (Eligibility Criteria):

मापदंडआवश्यक शर्तें
शैक्षणिक योग्यता12वीं में कम से कम 50% अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 45%)
प्रशिक्षण कोर्सD.El.Ed, B.El.Ed, या NCTE मान्यता प्राप्त JBT
TETCTET (Paper 1) या State TET पास
आयु सीमा18 से 35 वर्ष (आरक्षित वर्ग को छूट)
राष्ट्रीयताभारतीय नागरिक

12th ke baad Government Teacher Kaise Bane – Step by Step Guide:

अगर आप 12वीं पास हैं, तो आपको प्राइमरी टीचर बनने लिए निचे दी गयी प्रक्रिया करनी पड़ती है (12th ke baad Government Teacher Kaise Bane) :

स्टेप 1: सही स्ट्रीम पसंद करे 

12वीं कक्षा में Arts या Humanities स्ट्रीम लेना सबसे बेहतर माना जाता है, क्योंकि इसमें आपको आगे B.Ed/D.El.Ed में मदद मिल सकती है।

इसके सिवाय आप Science या Commerce स्ट्रीम से भी आप टीचर बन सकते हैं।

स्टेप 2: D.El.Ed कोर्स चुने

D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) 2 साल का कोर्स पसंद करे, जिसमे आपको प्राइमरी टीचर बनने के लिए  कुछ जरूरी ट्रेनिंग दी जाती है।

इसमें आपको Teaching Methods, Child Psychology, Educational Technology जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।

स्टेप 3: TET परीक्षा पास करनी पड़ती है

TET (Teacher Eligibility Test) पास करना जरुरी है। इसके दो लेवल होते हैं:

Paper 1: क्लास 1–5 पढ़ाने के लिए (Primary Level)

Paper 2: क्लास 6–8 पढ़ाने के लिए (Upper Primary)

राज्य के हिसाब से इसका नाम बदल सकता है, जैसे CTET (Central TET), UPTET, REET, HTET आदि।

स्टेप 4: सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करें

राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा जारी शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन देखें और ऑनलाइन आवेदन करें।

भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा + इंटरव्यू शामिल  भी शामिल हो सकता है।

Also Read – पुलिस में कैसे जाएं? पूरी जानकारी, योग्यता और सैलरी (Police Kaise Bane)

12th ke baad Government Teacher Kaise Bane योग्यता (Eligibility Criteria)

शैक्षणिक योग्यता

  • 12वीं के बाद प्राइमरी टीचर बनने के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता पास करनी जरुरी है, जैसे की न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास (कुछ राज्यों में 45% भी मान्य), D.El.Ed या B.El.Ed कोर्स पूरा किया हुआ और TET (CTET या State TET) पास होना आवशयक है। 

आयु सीमा

  • 12वीं के बाद प्राइमरी टीचर बनने के लिए न्यूनतम आयु सिमा 18 वर्ष से अधिकतम आयु 35 वर्ष तक की होती है।

राष्ट्रीयता

  • 12वीं के बाद प्राइमरी टीचर बनने के लिए आपकी राष्ट्रीयता भारतीय नागरिक होना जरुरी है।

प्राइमरी टीचर बनने के लिए कोर्स:

प्राइमरी टीचर बनने के लिए अलग-अलग प्रकार के शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स उपलब्ध हैं, जिनमें से एक सबसे लोकप्रिय है D.El.Ed (Diploma in Elementary Education), जिसकी अवधि 2 वर्ष की होती है। इसे आप Regular या Distance Mode में कर सकते हैं, और इसके लिए आपको 12वीं पास होना जरुरी है। ये कोर्स SCERT, DIET, NIOS जैसे संस्थानों में कराया जाता है। 

दूसरा विकल्प है B.El.Ed (Bachelor of Elementary Education), जो 4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स है और 12वीं पास छात्र इसमें प्रवेश कर सकते हैं। ये कोर्स दिल्ली यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में उपलब्ध है। इसके अलावा, NTT (Nursery Teacher Training) भी एक विकल्प है, जिसकी अवधि 1 वर्ष होती है और ये मुख्य रूप से नर्सरी और प्री-प्राइमरी स्तर के बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षण देता है।

प्राइमरी टीचर की भर्ती प्रक्रिया:

प्राइमरी टीचर की भर्ती प्रक्रिया आमतौर पर राज्य या केंद्र सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने पर शुरू होती है, जिसमें पदों की संख्या, योग्यता, आवेदन की तिथि और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाती है। सबसे पहले उम्मीदवार को निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसके बाद, योग्य उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें TET पास उम्मीदवारों के लिए जरुरी है। लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है और कुछ मामलों में इंटरव्यू भी लिया जाता है। चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है, जिसमें शैक्षणिक प्रमाणपत्र, TET सर्टिफिकेट और पहचान पत्र आदि की जांच की जाती है। अंत में, सफल उम्मीदवारों को जॉइनिंग लेटर जारी किया जाता है और उन्हें प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जाता है।

सरकारी प्राइमरी टीचर की सैलरी

  • सरकारी प्राइमरी टीचर की सैलरी राज्य के हिसाब से अलग अलग होती है, लेकिन आमतौर पर शुरुआती ग्रेड पे ₹35,000 – ₹45,000/माह तक की होती है और प्रमोशन के बाद आप  PGT/प्रिंसिपल तक जा सकते है।

12th ke baad Government Teacher Kaise Bane उसके फायदे

  • 12वीं के बाद प्राइमरी टीचर बनने के बहोत सारे फायदे है, जैसेकि सरकारी नौकरी की स्थिरता, सम्मान और प्रतिष्ठा, बच्चों के साथ काम करने का आनंद और छुट्टियों और वर्क-लाइफ बैलेंस जैसे बहोत सारे फायदे है।

Also Read – Sarkari Teacher Kaise Bane: सरकारी टीचर बनने के लिए योग्यता, परीक्षा और जरूरी टिप्स

FAQs:

Q1: क्या 12वीं पास होने के बाद सीधे सरकारी टीचर बन सकते हैं?
नहीं, आपको D.El.Ed/B.El.Ed जैसे कोर्स करने के साथ TET पास करना जरूरी है।

Q2: D.El.Ed के लिए न्यूनतम प्रतिशत कितना चाहिए?
आमतौर पर 50% (आरक्षित वर्ग के लिए 45%)।

Q3: CTET पास करने के बाद क्या नौकरी मिल जाती है?
CTET सिर्फ पात्रता है, नौकरी के लिए भर्ती प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

Q4: क्या साइंस स्ट्रीम से पढ़े छात्र भी प्राइमरी टीचर बन सकते हैं?
हाँ, किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास उम्मीदवार पात्र होते हैं।

Q5: D.El.Ed की फीस कितनी होती है?
सरकारी कॉलेज में ₹10,000 – ₹25,000 प्रति वर्ष, निजी में ₹40,000 – ₹80,000।

निष्कर्ष

अगर आप 12वीं के बाद एक सम्मानजनक और स्थिर सरकारी नौकरी चाहते हैं, तो प्राइमरी टीचर बनना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। बस आपको सही कोर्स (D.El.Ed/B.El.Ed), TET परीक्षा और भर्ती प्रक्रिया को समझकर तैयारी करनी पड़ती है।

धैर्य और मेहनत के साथ, आप न केवल सरकारी नौकरी पा सकते हैं बल्कि आने वाली पीढ़ी के भविष्य को देखकर देश का गौरव भी हासिल कर सकते हैं।

Leave a Comment